पीएमओं की और से इस दौरान दोनों नेताओं की एक तस्वीर भी साझा की गई है।
Haryana News In Hindi: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। बता दें कि इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के साथ ही उन्हें एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी। वहीं उन्होंने इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा भी की।
Governor Of Haryana, Shri Bandaru Dattatreya, met PM @narendramodi. pic.twitter.com/pqoTEyUB52
— PMO India (@PMOIndia) June 26, 2024
गौर हो कि बीते दिनों हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय गुजरात दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने कई जगहों पर जाकर वहा की पुरानी जगहों का भ्रमण किया और अपने परिवार के साथ अच्छा वक्त बीताया।
Today along with family members offered prayers at Somnath temple. Immensely blessed! ? pic.twitter.com/zwtn770k0f
— Bandaru Dattatreya (@Dattatreya) June 23, 2024
इस दौरान गुजरात में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जन्मस्थली पोरबंदर, परिवार के साथ सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के साथ ही, गुजरात के एकता नगर में सरदार सरोवर बांध के पास स्थित प्रतिष्ठित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को परिवार के सदस्यों के साथ देखने पहुंचे।
Glad to have visited the birth place of Father of the Nation Mahatma Gandhi ji at Porbandar, Gujarat, today accompanied by family members. pic.twitter.com/zWLY0ig5qf
— Bandaru Dattatreya (@Dattatreya) June 22, 2024
वहीं आज उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। जिसके बाद पीएमओं की और से इस दौरान दोनों नेताओं की एक तस्वीर भी साझा की गई है।
(For More News Apart from Haryana Governor Bandaru Dattatreya meets PM Modi in Delhi News In Hindi , Stay Tuned To Rozana Spokesman)