एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिससे चार लोगों की मौत हो गई।"
चंडीगढ़: हरियाणा के झज्जर जिले में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर बुधवार को एक ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी, जिससे कार सवार तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
बहादुरगढ़ सदर थाने के प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि यह दुर्घटना तड़के बहादुरगढ़ के पास हुई। घटना के समय कार सवार लोक राजस्थान से मेरठ जा रहे थे।
कुमार ने बताया, "कार चालक ने अपना वाहन राजमार्ग के किनारे खड़ा किया था, तभी एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिससे चार लोगों की मौत हो गई।"