वहीं फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि, "साबरमती फिल्म में सच्ची घटना दिखाई गई है।
The Sabarmati Report News In Hindi: हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 'द साबरमती रिपोर्ट मूवी' देखी। बता दें कि इस दौरान उनके साथ कई लोग मौजूद नजर आए।
वहीं फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि, "साबरमती फिल्म में सच्ची घटना दिखाई गई है। अयोध्या से खुशी-खुशी राम भक्त आ रहे थे लेकिन कुछ छोटी सोच के लोगों के बड़ी साजिश की वजह से 59 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी... ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी इस फिल्म के माध्यम से सच्चाई बताई गई है...मैं अपील करूंगा सभी इस फिल्म को देखें...मैंने इस फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया हुआ है..."
गौर हो कि देश के कई राज्यों में 'द साबरमती रिपोर्ट मूवी' को पहले ही टैक्स फ्री कर दिया गया है। जिसमें हरियाणा भी शामिल है। ऐसे में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लोगों से 'द साबरमती रिपोर्ट मूवी' देखने की अपील की ताकि लोग इस घटना के बारे में जान सकें।
#WATCH कुरुक्षेत्र (हरियाणा): हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 'द साबरमती रिपोर्ट मूवी' देखी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2024
उन्होंने कहा, "साबरमती फिल्म में सच्ची घटना दिखाई गई है। अयोध्या से खुशी-खुशी राम भक्त आ रहे थे लेकिन कुछ छोटी सोच के लोगों के बड़ी साजिश की वजह से 59 लोगों को अपनी जान गंवानी… pic.twitter.com/Chl918usRr
(For more news apart from CM Nayab Singh Saini watch the film The Sabarmati Report news in Hindi, stay tuned to Spokesman hindi)