अज्ञात महिला ने बच्ची को जन्म देने के बाद उसे फेंक दिया है। इसलिए महिला की तलाश की जाएगी।
Haryana News In Hindi : रोहतक के गांधी कैंप में मातू राम सामुदायिक केंद्र के पास रविवार सुबह एक नवजात बच्ची मिली। इस नवजात को 2 या 3 दिन का समय लगता है। जब लोग वहां से गुजरे तो उनकी नजर वहां एक नवजात बच्ची पर पड़ी। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी। सूचना मिलने पर पुलिस पीजीआईएमएस पहुंची। रोहतक पीजीआई में नवजात बच्ची की हालत ठीक बताई जा रही है। पुलिस नवजात बच्ची के माता-पिता की तलाश कर रही है।
इस मौके पर थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांधी कैंप स्थित मातू राम सामुदायिक केंद्र के पास एक नवजात बच्ची पड़ी है। एक अज्ञात महिला ने बच्ची को जन्म देने के बाद उसे फेंक दिया है। इसलिए महिला की तलाश की जाएगी। रोहतक के अस्पतालों से भी रिकॉर्ड लिया जाएगा कि महिला ने दो-तीन दिन पहले बच्ची को जन्म दिया है या नहीं।
इस मौके पर थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। सबसे पहले बच्ची के माता-पिता का पता लगाया जाएगा। फिलहाल नवजात बच्ची पीजीआई में डॉक्टरों की निगरानी में है। बच्ची का स्वास्थ्य भी अच्छा है।
(For more news apart from Kalyugi mother throws 2 day old newborn baby girl in Rohtak news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)