नूंह को लेकर प्रशासन ने राज्य पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा है.
नूह: हरियाणा के नूंह में सर्व जातीय हिंदू महापंचायत की ओर से सोमवार को बृजमंडल शोभा यात्रा निकालने का आह्वान किए जाने के
मद्देनजर नूह और इसके आसपास के इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और दंगा-रोधी वाहन और ड्रोन तैनात किए गए हैं। अधिकारियों ने इस यात्रा की इजाजत नहीं दी है.
इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के निमंत्रण पर अयोध्या से आये सर जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज को प्रशासन ने सोहना टोल प्लाजा पर रोक दिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं अयोध्या से यहां आया हूं, प्रशासन ने हमें यहां रोक लिया है, न आगे बढ़ने दे रहे हैं और न ही पीछे जाने दे रहे हैं. इसलिए मैं आमरण अनशन कर रहा हूं।” उन्होंने आगे कहा कि अगर वे (प्रशासन) मुझे कहीं और ले जाएंगे तो मैं वहां भी आमरण अनशन करूंगा.
नूंह को लेकर प्रशासन ने राज्य पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा है. पूरे जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही जिले के स्कूल, कॉलेज और बैंकों समेत सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखा गया है. सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील जिले में मोबाइल इंटरनेट और 'बल्क एसएमएस' सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं. किसी भी बाहरी व्यक्ति को नूह में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है और जिले के सभी प्रवेश बिंदुओं को सील कर दिया गया है। हरियाणा पुलिस के जवानों और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है.
गौरतलब है कि 31 जुलाई को वि.हि.प. यात्रा पर भीड़ के हमले के बाद नूंह और उसके आसपास के इलाकों में सांप्रदायिक झड़पों में दो होम गार्ड और एक इमाम सहित छह लोग मारे गए।