प्राइवेट पेट्रोल पंप बंद रखने के फैसले को पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन हरियाणा ने फिलहाल स्थगित कर दिया है।
Haryana Petrol Pump Strike update news in hindi: हरियाणा में पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने अपनी कमीशन दरों में बढ़ोतरी न होने के विरोध में 30 मार्च और 31 मार्च को दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा की है। लेकिन अब प्रदेश में पेट्रोल पंपों पर हड़ताल नहीं होगी। पहले राज्य भर के सभी पेट्रोल पंप 30 मार्च को सुबह 5 बजे से 1 अप्रैल को सुबह 5 बजे तक बंद रहने वाले थे
लेकिन इस बीच तेल मंत्रालय ने तत्काल मीटिंग बुलाकर उनकी मांगों पर विचार करने की बात कही है। उन्होंने माना की आगामी सरकार के गठन तक अभी यह संभावित नहीं है। 15 जून तक कमीशन बढ़ाने का उन्होंने टाइम मांगा है।
वहीं पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने 15 अगस्त तक का टाइम तेल मंत्रालय को दिया गया हैं। इसके बाद भी अगर कमीशन नहीं बढ़ाया गया तो वह हड़ताल करेंगे। ऐसे में 30 और 31 मार्च को प्राइवेट पेट्रोल पंप बंद रखने के फैसले को पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन हरियाणा ने फिलहाल स्थगित कर दिया है।
गौर हो कि अगर कल हड़ताल होती तो हरियाणा में कुल 4 हजार पेट्रोल पंप हैं। जिनमें से 350 सरकारी हैं, बाकी सभी प्राइवेट हैं। यहां रिलायंस के करीब 700 पेट्रोल पंप हैं। जिसके बंद होने से आम लोगों पर इसका सीधा असर पड़ता।
(For more news apart from Strike of petrol pumps in Haryana postponed news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)