राम रहीम ने हरियाणा सरकार से अर्जी के जरिए 20 दिन की पैरोल मांगी है.
Ram Rahim Parole News: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम एक बार फिर जेल से बाहर आ सकते हैं. डेरा प्रमुख राम रहीम ने हरियाणा सरकार से 20 दिन की पैरोल की मांग की है. डेरा प्रमुख की ओर से पैरोल के लिए यह अर्जी हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले दी गई है. आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को होने हैं.
जानकारी के मुताबिक, राम रहीम ने हरियाणा सरकार से अर्जी के जरिए 20 दिन की पैरोल मांगी है, जिसे सुनारिया जेल प्रशासन ने मंजूरी के लिए भारत चुनाव आयोग को भेज दिया है.
बता दें कि साध्वी रेप केस में साल 2017 में गुरमीत को सजा सुनाई गई थी. बाद में उन्हें छत्रपति हत्याकांड और रंजीत हत्याकांड में भी दोषी ठहराया गया। तब से वह सुनारिया जेल में बंद है। बता दें कि सजा के बाद डेरा प्रमुख राम रहीम को कारावास के दौरान 10 बार फरलो और पैरोल दी जा चुकी है.
जानकारी के मुताबिक, जेल प्रशासन ने राम रहीम के आवेदन को मंजूरी के लिए चुनाव आयोग के पास भेज दिया है. बताया जा रहा है कि राम रहीम पहले ही 50 दिन की पैरोल ले चुका है और उसकी 20 दिन की पैरोल अभी बाकी है, जिसके लिए अब ये अर्जी दी गई है.
(For more news apart from Ram Rahim Parole News Dera chief Ram Rahim asked for 20 days parole from Haryana government news in hindi, stay tuned to Spokesman hindi)