निरोगी हरियाणा स्वास्थ्य सर्वेक्षण" योजना का हुआ शुभारंभ, जाने क्या होगा फयदा

खबरे |

खबरे |

निरोगी हरियाणा स्वास्थ्य सर्वेक्षण" योजना का हुआ शुभारंभ, जाने क्या होगा फयदा
Published : Nov 29, 2022, 3:41 pm IST
Updated : Nov 29, 2022, 4:52 pm IST
SHARE ARTICLE
Nirogi Haryana Health Survey
Nirogi Haryana Health Survey" scheme launched, know what will be the benefit

निरोगी हरियाणा स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना के तहत 1 लाख 80 हजार सलाना  इनकम से कम  वाले लोगों को पहचान पत्र के माध्यम से इसमें शामिल किया गया है और...

Panchkula : हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल में " निरोगी हरियाणा स्वास्थ्य सर्वेक्षण"  योजना का शुभारंभ किया । इस अवसर पर पंचकूला नगर निगम के मेयर कुलभूषण गोयल सीएमओ और पीएमओ पंचकूला मौजूद रहे ।

आपको बता दें कि निरोगी हरियाणा स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना के तहत 1 लाख 80 हजार सलाना  इनकम से कम  वाले लोगों को पहचान पत्र के माध्यम से इसमें शामिल किया गया है और इस योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग लैब टेस्ट, डेंटल चेकअप व अन्य  चेकअप किए जाएंगे। शुरुआती समय में शहरी क्षेत्र के 31 हजार लोगों को इस योजना में लिया गया है और आने वाले समय में यह सुविधा पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल के साथ साथ सभी पंचकूला जिले की डिस्पेंसरी, पीएचसी सैंटरो में  शुरू की जाएगी।

हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरे हरियाणा के अंदर बीपीएल परिवारों को स्वास्थ्य सुविधा  देने के लिए एक योजना बनाई है जिसका नाम निरोगी हरियाणा योजना है।  जिसका आरंभ आज कुरुक्षेत्र में देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू द्वारा किया गया और आज पूरे हरियाणा के जिला अस्पतालों में भी इस योजना का शुभारंभ किया गया । 

उन्होंने बताया कि "निरोगी हरियाणा योजना " के तहत बीपीएल परिवार  जिनके पास परिवार पहचान पत्र है और 1 साल में इनकम 1 लाख 80 हजार से कम है उनका  स्क्रीनिंग टेस्ट, और अन्य चेकअप किए जाएंगे । उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोगों को स्वस्थ्य बनाने के लिए निरोगी हरियाणा योजना का शुभारंभ किया गया है ताकि बीमारियों को शुरुआती समय में ही पहचान कर उनका उपचार किया जा सके और गरीब लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत अभी जिला स्तर के  अस्पतालों में की गई है और आने वाले समय में डिस्पेंसरी पीएससी और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में की जाएगी

पंचकूला में जिला परिषद के चुनाव में पंचकूला भाजपा एक भी सीट नहीं जीत पाई है इस पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि समीकरण है जब हमारे सरपंच के चुनाव में 20 में से  17 सरपंच बरवाला ब्लॉक के अंदर आए हैं और आज जो परिणाम आए हैं उसमें  बरवाला ब्लॉक के 6 बीडीसी आज उनसे मिलकर गए हैं । 

उन्होंने कहा कि जिला परिषद चुनाव में 3 सदस्य ऐसे हैं जो उनके द्वारा समर्थित और पार्टी की नीति और विचार से सहमत हैं वह हमें मिल चुके हैं । उन्होंने कहा कि उन्हें जो सफलता मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिली है । उन्होंने कहा कि गांव के अंदर भारतीय जनता पार्टी का आधार बढ़ा है एक गांव में 2019 के विधान सभा  चुनाव में 5 हजार वोट मिले थे वहां से इस चुनाव में 6 हजार वोट मिले हैं। कांग्रेस नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन बिश्नोई द्वारा बीजेपी की हार और कांग्रेस का चेयरमैन बनने के सवाल पर बोलते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि चंद्र मोहन जी क्या कहते हैं क्या करते हैं उस बारे में बात नहीं करना चाहते। 
 

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

Congress ਦੇਵੇਗੀ Farmers ਨੂੰ Delhi ਜਾਣ ਨੂੰ ਰਾਹ, Punjab ਦੇ MP Dr. Amar Singh ਕਰ ਗਏ ਐਲਾਨ!

28 Sep 2024 5:58 PM

ਪ੍ਰਧਾਨਗੀ ਲਈ PU ਚੋਣਾਂ 'ਚ ਪਾਰਟੀਆਂ ਦੇ ਫਸੇ ਸਿੰਙ, ਸ਼ੁਰੂ ਹੋ ਗਿਆ ਜ਼ੋਰਦਾਰ ਪ੍ਰਚਾਰ ਤੇ ਠੋਕ ਕੇ ਬੋਲਦੇ ਮੁੰਡੇ!

31 Aug 2024 4:52 PM

ਕੀ ਹੈ HPV ਵਾਇਰਸ ਅਤੇ ਕਿਹੜੇ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਇਸ ਦਾ ਜ਼ਿਆਦਾ ਖ਼ਤਰਾ ਰਹਿੰਦਾ ਹੈ?

31 Aug 2024 4:48 PM

'ਦਸਤਾਰ ਤੋਂ ਬਿਨਾਂ ਮੈਂ ਅਧੂਰਾ ਹਾਂ', ਦੇਖੋ Yograj ਨੇ ਜ਼ਿੰਦਗੀ 'ਚ ਕਿਹੜਾ ਕੀਤਾ ਸੀ ਸਭ ਤੋਂ ਵੱਡਾ ਗੁਨਾਹ

31 Aug 2024 4:46 PM

'ਦਸਤਾਰ ਤੋਂ ਬਿਨਾਂ ਮੈਂ ਅਧੂਰਾ ਹਾਂ', ਦੇਖੋ Yograj ਨੇ ਜ਼ਿੰਦਗੀ 'ਚ ਕਿਹੜਾ ਕੀਤਾ ਸੀ ਸਭ ਤੋਂ ਵੱਡਾ ਗੁਨਾਹ

31 Aug 2024 4:44 PM

ਦੇਖੋ Dhanveer ਅੱਜ ਵੀ ਜਦੋ Lucky ਅਤੇ Navdeep ਨੂੰ ਦੇਖਦੇ ਨੇ ਤਾਂ ਕਿਹੜੀ ਪੁਰਾਣੀ Memory ਅਉਂਦੀ ਹੈ ਯਾਦ

31 Aug 2024 4:41 PM