मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विवादित पोस्टर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। वहीं कांग्रेस पर गंभीर आरोप भी लगाए।
Yasin Malik Congress Poster News In Hindi: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कथित तौर पर कांग्रेस द्वारा लगाए गए एक पोस्टर से विवाद खड़ा हो गया है। जिसको लेकर अब पार्टी नेताओं के अलग अलग बयान सामने आ रहे है। ऐसे में इस पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विवादित पोस्टर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। वहीं कांग्रेस पर गंभीर आरोप भी लगाए।
गौर हो कि दिल्ली के लुटियन इलाके में एक विवादित पोस्टर लगाए जाने का मामला सामने आया है, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अलगाववादी नेता यासीन मलिक को कांग्रेस के लिए वोट करने की अपील करते हुए दिखाया गया है।
#WATCH | Chandigarh: Haryana CM Nayab Singh Saini says, "I think Congress does not even deserve to sit in the opposition. Their thinking and ideology are unfortunate. It is unfortunate, to see the posters quoting vote for Congress on behalf of Yasin Malik, who was a separatist… pic.twitter.com/7jIQLehiv9
— ANI (@ANI) April 30, 2024
गौर हो कि दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों के लिए चुनावी प्रक्रिया के छठे चरण के दौरान 25 मई को मतदान होना है। ऐसे में इस मामले में सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि, "मुझे लगता है कि कांग्रेस विपक्ष में बैठने के लायक भी नहीं है. उनकी सोच और विचारधारा दुर्भाग्यपूर्ण है. यासीन मलिक की ओर से कांग्रेस को वोट देने का हवाला देते हुए पोस्टर देखना दुर्भाग्यपूर्ण है." एक अलगाववादी नेता और जम्मू-कश्मीर के कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार किया। देश तय करेगा कि क्या करना है... देश सब देख रहा है... राहुल गांधी उन लोगों के पास जा रहे हैं जो देश को तोड़ना चाहते हैं..."
खैर अब देखना होगा की इस पोस्टर को लेकर गरमाई राजनीति पर कांग्रेस के नेता अपनी क्या कुछ प्रतिक्रिया देते है।
(For more news apart from CM Saini lashed out at Congress, Haryana news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)