![Himachal government's initiative to stop feticide Himachal government's initiative to stop feticide](/cover/prev/nkakivh0mgilt6addulh7niv65-20231006104654.Medi.jpeg)
मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरी बेटी के जन्म पर परिवार को एक लाख रुपये दी जायेगी.
शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने भ्रूण हत्या रोकने और बेटियों को बचाने के लिए एक बड़ी घोषणा की है. सीएम सुक्खू ने हिमाचल में केवल एक बेटी के जन्म पर दो लाख और दो बेटियों के जन्म पर एक लाख देने का एलान किया है.
यहां कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए बनाए गए प्रसव पूर्व लिंग जांच तकनीकी अधिनियम-1994 (PNDT) एक्ट पर आयोजित दो दिवसीय वर्कशॉप में गुरुवार को मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि एक बेटी के जन्म पर परिवार को 2 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जानी चाहिए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरी बेटी के जन्म पर परिवार को एक लाख रुपये दी जायेगी. फिलहाल प्रोत्साहन राशि एक बेटी के लिए 35 हजार रुपये और दो बेटियों के लिए 25 हजार रुपये है. राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना जारी होते ही भावी लाभार्थियों को 2 और 1 लाख रुपये का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि लिंगानुपात के मामले में हिमाचल की स्थिति देश में बेहतर है। हिमाचल प्रदेश तीसरे स्थान पर है।. 2014 के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में प्रति 1000 लड़कों पर 950 लड़कियां पैदा हो रही हैं. इस घोषणा से लिंगानुपात में सुधार होगा. उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या के मामले में हिमाचल ने काफी तरक्की की है। इस घोषणा के बाद लोग बेटियों को बचाने के लिए और प्रोत्साहित होंगे।
इसे लेकर सीएम सुक्खू की ओर से सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट भी किया.
आज शिमला में गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक (पीसी एंड पीएनडीटी) अधिनियम 1994 के तहत में दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का शुभारंभ किया। मैं प्रदेश में भ्रूण हत्या को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करता हूं और इस मौके पर इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा… pic.twitter.com/tsqFRQiohs
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) October 5, 2023