पुलिस के अनुसार अनिल भुइयां चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डोकरा, टोला सेमरहट का रहने वाला है। उसके खिलाफ हुसैनाबाद में एक और चैनपुर थाना में दो ....
मेदिनीनगर : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के एक नक्सली ने मंगलवार को पलामू जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्मसर्मपण कर दिया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित समारोह में जेजेएमपी के स्वयंभू उपमंडलीय कमांडर अनिल भुइयां उर्फ प्रकाश जी उर्फ जय प्रकाश जी उर्फ ओमप्रकाश ने एक देसी कट्टर एवं दो कारतूस सौंपकर आत्मसमर्पण किया।
पुलिस के अनुसार अनिल भुइयां चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डोकरा, टोला सेमरहट का रहने वाला है। उसके खिलाफ हुसैनाबाद में एक और चैनपुर थाना में दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें ईंट भट्ठों के मालिकों से रंगदारी वसूलना, पुलिस बल पर गोलीबारी करना, अवैध हथियार बरामदगी और वाहन जला देने जैसी घटनाएं शामिल हैं।