Jharkhand News: नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार पर बोला बड़ा हमला, नौकरी बेचने का लगाया आरोप

खबरे |

खबरे |

Jharkhand News: नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार पर बोला बड़ा हमला, नौकरी बेचने का लगाया आरोप
Published : Jul 1, 2024, 5:06 pm IST
Updated : Jul 2, 2024, 5:17 pm IST
SHARE ARTICLE
Leader of opposition big statement on the state government news in hindi
Leader of opposition big statement on the state government news in hindi

पीजीटी परीक्षा सहित एस आई टी जांच हो रही परीक्षाओं की नीट परीक्षा के साथ सीबीआई जांच कराने की मांग

Jharkhand News In Hindi: रांची, युवाओं को सपने दिखा कर, राज्य की जनता को झुठ बोल कर सत्ता में आयी जेएमएम, कांग्रेस और राजद की सरकार के खिलाफ अब युवा आक्रोशित है क्योंकि ठगबंधन सरकार ने आज तक जो भी परीक्षाएं ली है उन सभी परीक्षाओं में गड़बड़ियां सामने आयी है। ऐसे में राज्य सरकार को चाहिए कि वो युवाओं के हित में इन सभी परीक्षाओं के गड़बड़ियों की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा करे।उक्त बातें नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय रांची में संवाददाताओं को संबोंधित करते हुए कही।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कल जेएसएससी पीजीटी के अभ्यार्थियों ने मुलाकात कर बताया कि इस परीक्षा में धांधली हुई है। इसकों लेकर अभ्यार्थी पिछले 17 दिनों से धरना कर रहे है। अभ्यार्थियों ने अपने आवेदन में बताया कि एक ही सेंटर से 70-80 प्रतिशत अभ्यार्थी पास हुए है। बोकारो जिला के श्रेया डिजिटल और रांची जिला के शिवा इनफोटेक से सबसे अधिक अभ्यार्थी पास हुए है। सिरिया डिजिटल से 513 अभ्यार्थी, शिवा इनफोटेक से 279 अभ्यर्थी पास हुए वहीं धनबाद डिजिटल से 273 पास हुए है।

अभ्यार्थियों ने बताया कि इस परीक्षा में धांधली हुई है। पैसे का खेल हुआ है। परीक्षा आयोजित करने के लिए जिस एजेंसी को नियुक्त किया गया है वह पहले से ही ब्लैक लिस्टेड है। राज्य सरकार ने एसआईटी गठित कर जांच करवाने का फैसला भी लिया है लेकिन अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं की गयी। जेएसएससी पीजीटी में ऐसे अभ्यार्थियों का भी चयन हुआ मूकबधिर दिव्यांग कोटा से हुआ है,जो बातचीत कर रहा।

उन्होंने कहा कि एक बड़ा घोटाला राज्य सरकार ने किया है। पांच लाख नौकरी के नाम पर सत्ता में आयी हुई सरकार ने नौकरी तो नहीं दिया लेकिन नौकरी बेचने का काम जरुर कर रही है। इसका मास्टरमाइंड कौन है, अभी तक नहीं पता चल सका है। यह पूरा मामला राज्य सरकार के इशारे पर ही हो रहा है। राज्य के कई अधिकारी और मंत्रियों के मिलीभगत से ही इस तरह का घोटाला हो रहा है जिससे झारखण्ड के युवाओं का भविष्य को खतरे में डाल रहे है। युवाओं को ठगने का काम सरकार और सरकार की एजेंसी ही कर रही है। इन विषयों को लेकर केन्द्रीय मंत्री के साथ भी पत्राचार किया जायेगा, ताकि सीबीआई सभी मामले की जांच एक साथ कर सके।

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से मांग किया कि इस पूरे विषय पर सरकार निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई को अनुशंसा करे और जब तक जांच पूर्ण नहीं होती है तब तक नियुक्ति को रोका जाये।

उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि यदि इस मामले पर सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो जब भाजपा की सरकार राज्य में आयेगी तो वैसे अभ्यार्थी जो पैसे के बल पर परीक्षा दे रहे है और नियुक्ति ले रहे है, वैसे अभ्यार्थियों की नौकरी भी जायेगी और उन्हें जेल भी जाना होगा।

नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि 2014-19 तक भाजपा ने जितनी भी नौकरी दी उसपर कोई भी गड़बड़ी नहीं हुई है। लेकिन आज की स्थिति बिल्कुल अलग है। छात्र खुद को ठगा हुआ महसुस कर रहे है। प्रेसवार्ता में प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक,प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह,भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज उपस्थित रहे।

(For more news apart from Leader of opposition big statement on the state government news in  hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)

Location: India, Jharkhand, Ranchi

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

Jagjit Singh Dallewal ਖੁਦ ਹੋਏ LIVE, khanauri Border ਤੇ ਸਾਰਿਆਂ ਨੂੰ ਪਹੁੰਚਣ ਦੀ ਕੀਤੀ ਅਪੀਲ

30 Dec 2024 6:28 PM

Punjab Bandh ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ Gurnam Charuni ਦਾ ਵਡਾ ਬਿਆਨ "ਸਾਡੇ ਨਾਲ਼ ਸਲਾਹ ਕਰ ਕੇ ਅੰਦੋਲਨ ਸ਼ੁਰੂ ਨਹੀ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਸੀ"

30 Dec 2024 6:26 PM

Diljit ਦਾ Ludhiana 'ਚ Grand Finale Show, ਫੈਨਸ ਨੇ ਖਿੱਚੀ ਤਿਆਰੀ !

30 Dec 2024 6:25 PM

Heera Paneer ਵਾਲੇ ਦੀ ਖੁੱਲ੍ਹੀ ਸੀ ਦੁਕਾਨ, ਮੌਕੇ ਤੇ ਪਹੁੰਚ ਗਏ ਕਿਸਾਨ ਤੇ ਪੁਲਿਸ ਮੁਲਾਜ਼ਮ

30 Dec 2024 6:10 PM

ਮਸੀਹ ਭਾਈਚਾਰੇ ਖ਼ਿਲਾਫ਼ ਪਿੰਡ ਵਾਸੀਆਂ ਨੂੰ ਕਿਉਂ ਕਰਨੇ ਪਏ ਅਜਿਹੇ ਮਤੇ ਪਾਸ ?

28 Dec 2024 5:29 PM

'ਪੁੱਤ ਨੇ ਪਹਿਲੀ ਵਾਰ ਪਿਤਾ ਦੇਖਿਆ ਉਹ ਵੀ ਮਰਿਆ', ਜੌਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ 'ਚ ਮਾ/ਰੇ ਗਏ ਪਿਤਾ ਦੀ ਮ੍ਰਿ/ਤ/ਕ ਦੇਹ ਆਈ ਘਰ

28 Dec 2024 5:28 PM