पुलिस ने मौके से बिजली के तार बरामद किये हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Jharkhand News In Hindi: झारखंड के साहिबगंज में एनटीपीसी एमजीआर रेलवे ट्रैक को शरारती तत्वों ने उड़ा दिया है, इस घटना में रेलवे ट्रैक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। धमाका इतना जोरदार था कि रेलवे ट्रैक का हिस्सा 39 मीटर दूर जा गिरा। वहां 3 फीट गहरा गड्ढा है। रेलवे और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। जानकारी के मुताबिक घटना रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें:Chandigarh Weather: आईएमडी का अनुमान, अक्टूबर में ठंड और बारिश की संभावना
पुलिस ने मौके से बिजली के तार बरामद किये हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस इलाके में ऐसी घटना पहली बार हुई है। घटना के वक्त मौजूद नाइट गार्ड गोविंद साव ने बताया कि रात 11:59 बजे तेज आवाज हुई। ऐसा लग रहा था कि ट्रक का एक टायर फट गया है, लेकिन बाद में पता चला कि एमजीआर ट्रैक पर बमबारी की गई थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पटरी का 470 सेमी हिस्सा टूटकर 39 मीटर दूर जा गिरा।
(For more news apart from Bombing on railway track in Jharkhand news in Hindi ,stay tuned to Spokesman Hindi)