बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची आगमन पर स्वागत की तैयारी पर चर्चा हुई।
Ranchi News In Hindi: भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची कार्यक्रम को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें माननीय प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी,प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू,सांसद संजय सेठ,विधायक सीपी सिंह,समरी लाल,प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर,प्रदेश मंत्री सरोज सिंह,सीमा पासवान,संजीव विजयवर्गीय,रमेश सिंह ,कार्यालय मंत्री हेमंत दास,मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक,प्रवक्ता प्रतुल शाह देव,रमाकांत महतो,राफिया नाज,अशोक बड़ाइक,राहुल अवस्थी ,सुबोध सिंह गुड्डू,,राकेश भास्कर ,पवन साहू,शशांक राज,आरती सिंह,संदीप वर्मा,चुन्नू मिश्र,संजय जायसवाल,राजश्री जयंती,लक्ष्मी कुमारी,महानगर अध्यक्ष वरुण साहू,गुरविंदर सेठी,उमेश रंजन साहू,आदि उपस्थित थे।
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची आगमन पर स्वागत की तैयारी पर चर्चा हुई। मीडिया से बात करते हुए प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री जी अपने दो दिवसीय झारखंड दौरे पर 3मई को शाम 4बजे रांची पहुंचेंगे।
भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से वे राजभवन जायेंगे। उन्होंने बताया कि बिरसा मुंडा राजपथ पर पूरे रास्ते जिसमे हिनू चौक,बिरसा चौक,डीपीएस चौक अरगोड़ा चौक,भाजपा प्रदेश कार्यालय,हरमू चौक,सहजानंद चौक,कार्तिक उरांव चौक पर लोग प्रधानमंत्री का स्वागत हजारों की संख्या में कतारबद्ध होकर करेंगे।
बताया कि भारत माता चौक से बाल्मिकी नगर,किशोरगंज चौक,गाड़ी खाना चौक,मारवाड़ी भवन गौशाला,गिरधर प्लाजा, रातु रोड चौक तक प्रधानमंत्री जी रोड शो करेंगे।
(For more news apart from PM Modi will hold a road show in Ranchi today at 4 pm news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)