जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन के नेता और विधायक भी थे। पूर्व सीएम हेमंत सोरेन अगले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।
Champai Soren Resigns News In Hindi: झारखंड के मुख्यमंत्री पद से चंपई सोरेन ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा राज्य के राज्यपाल को भेज दिया है। इस्तीफा देने के बाद चंपई राजभवन के लिए रवाना हो गए हैं। उनके साथ जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन के नेता और विधायक भी थे। पूर्व सीएम हेमंत सोरेन अगले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद चंपई ने पदभार संभाला था और जनवरी में पद से इस्तीफा दे दिया था। हेमंत को 31 जनवरी को कथित भूमि घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
VIDEO | Former Jharkhand CM Hemant Soren (@HemantSorenJMM), along with JMM-led alliance MLAs, reaches Raj Bhavan in Ranchi.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 3, 2024
According to party sources, Soren is set to return as Jharkhand CM for the third time following consensus among legislators of the party-led alliance in… pic.twitter.com/aW83EoCqMx
28 जून को उन्हें कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड उच्च न्यायालय से जमानत मिल गई थी। इससे पहले आज चंपई सोरेन के आवास पर एक बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से हेमंत को मुख्यमंत्री चुनने का फैसला लिया गया।
बैठक में कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी मौजूद थे। हेमंत सोरेन की वापसी के फैसले का झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के गठबंधन सहयोगियों ने समर्थन किया।
ऐसे में मीडिया रिपोर्ट से सामने आई जानकारी के मुताबिक ''बैठक में चंपई सोरेन की जगह हेमंत सोरेन को लाने का फैसला लिया गया।'' अगर वे शपथ लेते हैं तो वे झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री होंगे और तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे। झारखंड का गठन 15 नवंबर 2000 को बिहार से अलग होकर हुआ था।
(For more news apart from Jharkhand Chief Minister Champai Soren resigns news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)