सांसद सेठ ने कहा रांची प्रशासन से नहीं संभाल रहा है . कानून व्यवस्था पिछले 30 वर्षों की सबसे खराब कानून व्यवस्था वर्तमान में है.
Sanjay Seth News: रांची के सांसद संजय सेठ ने आज रातू थाना क्षेत्र के आस्थापुरम निवासी अभिषेक श्रीवास्तव की अज्ञात अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े हत्या किये जाने की कड़ी शब्दों में निंदा की है. सांसद संजय सेठ ने राजधानी की कानून व्यवस्था ध्वस्त होने पर झारखंड के राज्यपाल से हस्तक्षेप करने की मांग की है. सांसद सेठ ने कहा राज्य सरकार कानून व्यवस्था संभालने में नाकाम साबित हुई है .महा महिमा राज्य पाल को इस पर संज्ञान लेते हुए इस पर उचित दिशा निर्देश देनी चाहिए.
सांसद सेठ ने कहा रांची प्रशासन से नहीं संभाल रहा है . कानून व्यवस्था पिछले 30 वर्षों की सबसे खराब कानून व्यवस्था वर्तमान में है. रांची अपराधियों के लिए स्वर्ग बन गया है अपराधी बेखौफ होकर दिनदहाड़े अपराध को अंजाम दे रहे हैं प्रशासन और सरकार हाथ पर हाथ धरी बैठी हुई है राजधानी रांची जहां मुख्यमंत्री सहित सभी आला अधिकारी यहां निवास करते हैं यहां की यह स्थिति तो राज्य की क्या स्थिति होगी.
आए दिन मर्डर ,चोरी , बलात्कार ,की घटनाएं हो रही है सरकार और प्रशासन अपराधियों के आगे नतमस्तक है . आखिर कब तक लोगों की मौत होती रहेगी सरकार को इसका जवाब देना होगा आखिर क्या कारण है. रांची राजधानी में प्रशासन अपराधियों के सामने बेबस है ,राजधानी की कानून व्यवस्था ठीक नहीं होना कहीं ना कहीं राज्य की छवि को खराब करती है. राज्य के व्यापारी और आम लोग दहशत में जीने को मजबूर है.