![Union Minister V Muraleedharan laid the foundation stone of the passport center building in Ranchi. Union Minister V Muraleedharan laid the foundation stone of the passport center building in Ranchi.](/cover/prev/nkakivh0mgilt6addulh7niv65-20231006121629.Medi.jpeg)
उन्होंने कहा, ‘‘2022 में झारखंड में पासपोर्ट के वास्ते आवेदन करने वाले लोगों की संख्या एक लाख के पार चली गई।
रांची : केंद्रीय विदेश एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने बृहस्पतिवार को यहां नये क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के इमारत की आधारशिला रखी। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। रांची में नागरी प्रखंड के मुर्मा में भारतीय प्रबंधन संस्थान के निकट ही करीब दो एकड़ भूखंड पर क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के स्थायी भवन का निर्माण किया जा रहा है।
इमारत के शिलान्यास के मौके पर मुरलीधरन ने कहा, ‘‘आने वाले सालों में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्था में शामिल होगा। जब यह होगा तब (एक प्रकार से) आर्थिक गतिविधियों की एक बाढ़ आ जायेगी। तब पासपोर्ट कार्यालय की जरूरत होगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘2022 में झारखंड में पासपोर्ट के वास्ते आवेदन करने वाले लोगों की संख्या एक लाख के पार चली गई। आने वाले दिनों में और लोग विदेश यात्रा करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि देश में 37 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय हैं तथा ई -पासपोर्ट सुविधाओं में छेड़छाड़ रोकने के लिए उसमें उन्नत सुरक्षा उपाय किये जा रहे हैं।