नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा ...नियत और नीति का फर्क
Ranchi News In Hindi: रांची, झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने आज असम सरकार द्वारा पारा शिक्षकों के नियमतीकरण के फैसले की सराहना करते हुए असम सरकार के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंत विश्व शरमा जी को बधाई एवम शुभकामनाएं दी।
बाउरी ने कहा कि भाजपा सरकार और इंडी ठगबंधन की सरकारों की नीति और नीयत में यही फर्क है। कहा कि भाजपा नेतृत्व की सरकार अपनी घोषणाओं को जमीन पर उतारने में विश्वास करती है जबकि कांग्रेस झामुमो राजद की सरकार जनता को ,किसानों को युवाओं को महिलाओं को केवल धोखा देती है।
उन्होंने कहा कि एक तरफ लोकप्रिय मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शरमा जी के नेतृत्व वाली असम की भाजपा सरकार ने 5 वर्षों से सेवा दे रहे अनुबंधित "समग्र शिक्षा असम" के पारा शिक्षकों को बिना कोई परीक्षा की औपचारिकता किए नियोजित करने का फैसला लिया है और इसके लिए कुल 35,153 पदों का सृजन किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर झारखंड सरकार अपने वायदे के विपरीत पारा शिक्षकों के साथ सिर्फ "मीटिंग-मीटिंग" खेलने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि झारखंड में पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापक) के प्रति सरकार असंवेदनशील है, मकसद सिर्फ कैसे भी इन्हें फिर ठग कर वोट लेना है। माननीय मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शरमा जी को इस निर्णय के लिए बहुत-बहुत बधाई,शुभकामनाएं।
(For more news apart from State BJP praised Assam govt decision regarding regularization of para teachers news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)