"इंडिया" द्वारा झारखंड में रैली की घोषणा मात्र से ही जनता में जोश है
I.N.D.I.A Rally News: रांची (राजेश चौधरी): रांची में 21 अप्रैल को "इंडिया" द्वारा आयोजित"न्याय उलगुलान महारैली" झारखंड में एक मील का पत्थर साबित होगा। उक्त बयान जारी करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने पूरे देश में अराजकता का माहौल पैदा करके रख दिया है। देश की जनता एक अघोषित इमरजेंसी के हालात से गुजर रही है।
मोदी- शाह की जोड़ी ने पूरे विपक्ष के नेताओं पर केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग करते हुए जिस प्रकार मुकदमों में फंसा कर जेल भेजने का कार्य किया है,उसे झारखंडी जनमानस नहीं भूल पा रहा है और केंद्र सरकार के इसी अन्याय के विरोध में उलगुलान का नया अध्याय "न्याय उलगुलान महारैली के द्वारा लिखा जाएगा।
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झूठे मुकदमे में केंद्र सरकार द्वारा फंसाए जाने को लेकर न सिर्फ झारखंड का आदिवासी समाज उद्धेलित है बल्कि अन्य सामाजिक वर्गों के लोग भी केंद्र की इस कार्रवाई के विरोध में खड़े हैं। "इंडिया" द्वारा झारखंड में रैली की घोषणा मात्र से ही जनता में जोश है और इस न्याय उलगुलान को जनता स्वः स्फूर्त ऐतिहासिक रूप से सफल बनाएगी।
उन्होंने कहा कि झारखंडी जनता इस रैली के माध्यम से पूरे देश के लिए संदेश देने का काम करेगी की- तानाशाहों के अहंकार पर जनता की मर्जी चलती है और झारखंड की सभी लोकसभा सीटों से विदाई की झलक रैली में शामिल होने वाले जनसमूह से पता चल जाएगा।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 10 वर्षों के शासनकाल में जिस प्रकार किसानों, युवाओं, महिलाओं को उनके वाजिब हक से दूर रखकर उद्योगपतियों का साथ दिया गया उससे भी जनता के बीच भारी रोष से और यही रोष मोदी सरकार के विरुद्ध मतदान में तब्दील होगा और मोदी शाह के शासन का अन्याय काल समाप्त होगा।
(For more news apart from “Nyaya Ulgulan Maharally” organized by “India Alliance” on 21st April in Ranchi news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)