इस अवसर पर सांसद सेठ ने कहा आज अपनी संस्कृति को बचाने रखने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करना जरुरी है ताकि आज के बच्चे अपनी संस्कृति को जाने.
राँची (संवादाता): आज मोरावादी मैदान में मकर संक्रांति के उपलक्ष में नमो पतंग उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया विगत 13 वर्षों से सांसद संजय सेठ द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित की जा रही है नमो पतंग उत्सव में बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया एवं पतंग उड़ाई सांसद संजय सेठ द्वारा बच्चों के बीच पतंग एवं लटाई का भी वितरण किया गया .
इस अवसर पर सांसद सेठ ने कहा आज अपनी संस्कृति को बचाने रखने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करना जरुरी है ताकि आज के बच्चे अपनी संस्कृति को जाने आज के इस आधुनिक युग में बच्चे अपने पर्व त्यौहार एवं संस्कृति को भूलते जा रहे हैं इसलिए इस तरह के कार्यक्रम होना जरूरी है ताकि आज के बच्चे अपने पर्व और संस्कृति को जान सके आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से राजेश प्रसाद 'राम लखन राम, रोमीत नारायण सिंह, सुबेश पांडे, सुधीर सिंह, विनोद वर्मा ,आलोक सिंह परमार, बजरंग वर्मा, राजकिशोर सिंह , ललन श्रीवास्तव, राज वर्मा,नंदकिशोर सिंह, डॉक्टर के लाल निरजचौधरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.