![Image used for representational purposes only Image used for representational purposes only](/cover/prev/lkgtj7k92ru169khm638m5eaa3-20231014083928.Medi.jpeg)
सुरक्षाकर्मियों ने एक दिन पहले माओवाद विरोधी अभियान के दौरान तीन आईईडी बरामद किए थे।
चाईबासा (झारखंड) : झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के एक जंगल में शुक्रवार को सुरक्षाकर्मियों और प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) के सदस्यों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हाथीबुरु-कुइरा गांवों के पास जंगल में माओवाद विरोधी अभियान के दौरान माओवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चला दीं, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की।
पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा कि माओवादियों ने बामियाबुरु और तिलियाबेड़ा गांवों के बीच निकटवर्ती जंगल में एक संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) विस्फोट किया। उन्होंने कहा, ‘‘आईईडी विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ।’’ उन्होंने बताया कि अभियान जारी है। सुरक्षाकर्मियों ने एक दिन पहले माओवाद विरोधी अभियान के दौरान तीन आईईडी बरामद किए थे।