चतरा में रैली के दौरान राजनाथ सिंह ने राज्य के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना भी साधा.
Rajnath Singh In Jharkhand News In Hindi: लोकसभा चुनाव 2024 का इंतजार अब खत्म हो गया है. चुनाव आयोग ने कल यानी 16 मार्च को चुनाव कार्यक्रम जारी करने का ऐलान किया है. इसके साथ ही चुनाव आयोग कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा भी करेगा। सभी पार्टियां लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कस चुकी है. प्रचारों में लग चुकी है. वहीं इस बीच भाजपा नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने एक दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे . इस दौरान उन्होंने रांची और चतरा में भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा की.
चतरा में रैली के दौरान राजनाथ सिंह ने राज्य के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना भी साधा. उन्होंने ने कहा कि आजाद भारत के इतिहात में कोई भी मुख्यमंत्री , हेमंत सोरेन की तरह लापता नहीं हुआ.
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि 14 सीटों पर NDA जीतेगी। झारखंड की जनता ने मन बना लिया है, वर्तमान राज्य सरकार की अराजकता से झारखंड की जनता त्रस्त है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ताकत लगाकर झारखंड का विकास किया है। हाल ही में उन्होंने 37,000 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. और भी कई परियोजनाओं की शुरूआत की. यदि प्रदेश में भी हमारी सरकार बन जाए तो डबल इंजन की सरकार झारखंड की पूरी गरीबी को समाप्त करेगी और झारखंड भी भारत के आर्थिक रूप से संपन्न राज्यों में शामिल होगा।"
(For more news apart from '' Rajnath Singh In Jharkhand News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)