पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिलाएं चैती छठ त्योहार के अवसर पर अनुष्ठान के लिए जलाशय की ओर जा रही थीं, तब ये हादसा हुआ
Jharkhand News in Hindi: सोमवार सुबह झारखंड के रांची जिले में तीन महिलाओं की मौत का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक एक पिकअप वैन सड़क के बीचों बीच एक ट्रैक्टर से टकरा गई, जिस पर ये तीनों महिलाएं बैठ कर यात्रा कर रही थीं। उन्होंने बताया कि हादसा रातू चट्टी इलाके में हुआ। वहीं इस दौरान महिलाओं की मौत हो गई।
वहीं पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिलाएं चैती छठ त्योहार के अवसर पर अनुष्ठान के लिए जलाशय की ओर जा रही थीं। इस दौरान पिकअप वैन हादसे का शिकार हो गई।
वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने जांच कार्रवाई शुरु कर दी है। वहीं इस दर्दनाक हादसे के बाद पुलिस ने हादसे के कारणों की तलाश शुरू कर दी है।
(For more news apart from Tragic accident in Ranch, 3 women died news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)