यह घटना सोमवार देर रात को टोंटो इलाके में हुई।
चाईबासा (झारखंड): झारखंड के पश्चिम सिंहभूम में एक बार फिर माआवोदियों और सुरक्षाबलों के जवान के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में झारखंड जगुआर फोर्स के दो जवानों की मौत हो गई। शहीदों में एक सब इंस्पेक्टर और एक हवलदार शामिल हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार देर रात को टोंटो इलाके में हुई।
पश्चिम सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने ‘एजेंसी’ से कहा, ‘‘माओवादियों के घात लगाकर किए हमले में अमित तिवारी और गौतम कुमार नामक दो जवान मारे गए।’'
इलाके में तलाश अभियान चल रहा है। इस घटना से कुछ दिन पहले इसी इलाके में माओवादियों के साथ मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की मौत हो गई थी और एक अन्य घायल हो गया था।