दस सालों तक पूर्ण बहुमत की सरकार केन्द्र में रही तब तो अब तक कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठा पा रही है- राकेश सिन्हा
Ranchi News In Hindi: रांची, घुसपैठ और मणिपुर के हिंसा रोकने में असफल देश के गृहमंत्री अमित शाह इस्तीफा दें कांग्रेस भवन में मीडिया को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि भाजपा सरना धर्म कोड, महंगाई से राज्य की जनता का ध्यान भटकने के लिए घुसपैठ को मुद्दा बनाना चाहती है।
सभी जानते हैं कि अंतरराष्ट्रीय सीमा केंद्र सरकार के अधीन होता है और देश में गृह मंत्री अगर घुसपैठ नहीं रोक पा रहे हैं तो उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। पत्रकारों से बातचीत में मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि हेमंत विश्व शर्मा घुसपैठ की बात करते हैं तो उन्हें यह बताना चाहिए कि झारखंड में डेढ़ दशक से ज्यादा इस राज्य में भाजपा का शासन रहा तो घुसपैठ को रोकने में के लिए अपने शासनकाल में क्या कदम उठाये और दस सालों तक पूर्ण बहुमत की सरकार केन्द्र में रही तब तो अब तक कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठा पा रही है।
ऐसे में 20 जुलाई को अमित शाह झारखंड आ रहे हैं तो हेमंत विश्वशर्मा को अमित शाह से पूंछना चाहिए आखिर क्यूं वो घुसपैठ रोकने में क्यों विफल साबित हो रहे हैं। सिन्हा ने कहा कि लोकसभा में हार के बाद भाजपा पूरी तरह से बेचैन हो गई है।
(For More News Apart from Country's Home Minister should resign after failing to stop Manipur violence news in hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)