
मंत्री सेठ ने कहा है कि आशा गोयल अपने घर में अकेले रहती थी और दिनदहाड़े उनकी गला रेतकर निर्मम हत्या की गई है।
Asha Goyal murder Sanjay seth formed SIT high-level investigation News In Hindi: तीन दिन पूर्व सिमडेगा शहर में दिनदहाड़े आशा गोयल की हत्या को लेकर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने राज्य सरकार से इसकी उच्चस्तरीय जांच करने की मांग की है। इस संबंध में जारी एक बयान में रक्षा राज्य मंत्री सेठ ने कहा है कि आशा गोयल अपने घर में अकेले रहती थी और दिनदहाड़े उनकी गला रेतकर निर्मम हत्या की गई है।
घटना के चार दिन बाद भी अब तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है, जो कहीं ना कहीं गंभीर प्रश्न खड़े करता है। रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि सिमडेगा शहर में दिनदहाड़े घर में घुसकर निर्मम हत्या की घटना से आम नागरिक दहशत में है। मैं राज्य सरकार से मांग करता हूं कि इस मामले को लेकर एसआईटी का गठन किया जाए और इसकी उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच हो। दोषियों पर अविलंब ठोस कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसके पीछे के कारणों का भी यथाशीघ्र उद्वेदन पुलिस प्रशासन करे। इसके साथ ही उस क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित की जाए।
(For More News Apart From Asha Goyal murder Sanjay seth formed SIT high-level investigation News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)