Ranchi News: चुनाव प्रचार खत्म होते ही बाबूलाल मरांडी ने जनता का जताया आभार

खबरे |

खबरे |

Ranchi News: चुनाव प्रचार खत्म होते ही बाबूलाल मरांडी ने जनता का जताया आभार
Published : Nov 18, 2024, 8:33 pm IST
Updated : Nov 18, 2024, 8:33 pm IST
SHARE ARTICLE
election campaign Babulal Marandi expressed his gratitude to the public news In hindi
election campaign Babulal Marandi expressed his gratitude to the public news In hindi

झारखंवासियों से परिवर्तन केलिए किया मतदान करने का निवेदन - बाबूलाल मरांडी

Ranchi News In Hindi: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। लंबे समय के बाद, झारखंड के पास अपनी सरकार चुनने और राज्य के भविष्य को संवारने का एक और मौका आया है। यह मौका केवल एक नई सरकार बनाने का नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार, युवाओं की हताशा और असमानता को खत्म कर एक जवाबदेह और जिम्मेदार सरकार चुनने का है। पिछले दो महीनों के चुनाव प्रचार के दौरान, मैंने महसूस किया है कि यह चुनाव सिर्फ इस बात का निर्णय नहीं करेगा कि सत्ता में कौन बैठेगा। यह चुनाव झारखंड के भविष्य की दिशा तय करेगा। पिछले पांच वर्षों में जिस तरह से राज्य के संसाधनों की लूट और आदिवासी संस्कृति पर हमला हुआ है, वैसा पहले कभी नहीं हुआ। यह चुनाव तय करेगा कि झारखंड अपनी जल, जंगल, जमीन, रोटी, माटी और बेटी की रक्षा करेगा या फिर उन्हें बाहरी घुसपैठियों और भ्रष्ट तंत्र के हवाले कर देगा।

कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान, मैंने राज्य के हर वर्ग—माता-बहनों, युवाओं और बुजुर्गों—से संवाद किया। हमने अपनी नीतियों और इरादों को जनता के सामने रखा। आपके अपार जनसमर्थन ने मुझे साहस दिया है। मुझे विश्वास है कि 23 तारीख को आप भारतीय जनता पार्टी को जो आशीर्वाद देंगे, हम उस पर पूरी तरह खरे उतरेंगे।

लेकिन, मैं आपसे एक वादा लेना चाहता हूं। यह वादा राजनीतिक नहीं है, बल्कि झारखंड की अस्मिता, सम्मान और संसाधनों को बचाने का है। हमारे आदरणीय नेता अटल बिहारी वाजपेयी जी कहते थे, "सरकारें आएंगी, जाएंगी, पार्टियां बनेंगी, बिगड़ेंगी मगर ये देश रहना चाहिए" उसी भावना से, मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप जब अपने मताधिकार का प्रयोग करें, तो इस बात का ध्यान रखें कि आपका चुना हुआ प्रतिनिधि आपके संसाधनों, सम्मान और भविष्य के साथ समझौता न करे। कहा कि युवाओं से मैं अनुरोध करता हूं कि पिछले पांच सालों में, आपने देखा कि किस तरह आपके अधिकारों को छीनकर सत्ता में बैठे लोगों ने सिर्फ अपने हित साधे। जब आप वोट डालने जाएं, तो यह याद रखें कि आपके अधिकारों की मांग करने पर कैसे आपको दमन का सामना करना पड़ा। यह चुनाव एक संदेश देने का अवसर है—हम अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगे और उन्हें बचाएंगे।

माता-बहनों से मेरी अपील है कि वर्तमान सरकार ने आपके सम्मान और सुरक्षा के साथ जैसा खिलवाड़ किया,आपको डर के साए में जिस तरह से रहने को मजबूर किया है, वह बर्दाश्त करने योग्य है क्या? मैं आपसे वादा करता हूं कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आपके सम्मान और अधिकारों से कभी समझौता नहीं करेगी, आपके लिए सुरक्षित अपराध मुक्त वातावरण तैयार करेगी।

झारखंड के प्रत्येक नागरिक से मेरी विनम्र अपील है कि लोकतंत्र के इस पावन पर्व में अपने सबसे बड़े अधिकार- मताधिकार, का प्रयोग करें। इस सरकार को उखाड़ फेंके जिसने आपके सपनों और आकांक्षाओं के साथ विश्वासघात किया। भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर से झारखंड को विकास, प्रगति और उन्नति के रास्ते पर ले जाने का अवसर दें। आपका यह एक निर्णय झारखंड का भविष्य संवार सकता है।

(For more news apart from Jharkhand election campaign Babulal Marandi expressed his gratitude to the public News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

एक परिवार की वजह से पूरी कौम का नुकसान हो रहा है, इनके विरुध हो सख्त कार्रवाई , बादल गुट पर बरसे R.P Singh

20 Feb 2025 5:43 PM

"हमारे लड़के की डंकी लगाते समय पानी में पलट गई थी नाव, बाल-बाल बची थी जान

18 Feb 2025 6:05 PM

पति ही निकला पत्नी का कातिल, पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा! कैसे रची साजिश? क्यों की हत्या?

18 Feb 2025 6:04 PM

55 लाख रुपए लगाकर बेटे को भेजा था अमेरिका...आज 9 महीने बाद खाली हाथ लौट रहा...

17 Feb 2025 7:01 PM

रणवीर अल्लाहबादिया के बाद अब Jasmine Sandlas के गाने में अपशब्दों को लेकर पुलिस...

17 Feb 2025 6:59 PM

"ट्रम्प ने अवैध आप्रवासियों को निर्वासित करने के एजेंडे पर चुनाव जीता"

15 Feb 2025 6:05 PM