ग्रामीणों की मदद से शवों को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
साहिबगंज: झारखंड के साहिबगंज जिले में नदी में नहाने के दौरान तीन लड़कियां डूब गईं। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बरहेट थाने के प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि यह घटना रांची से लगभग 280 किलोमीटर दूर बरहेट थाना क्षेत्र के खेरवा गांव में सोमवार दोपहर को हुई। तीन लड़कियां स्नान करने के लिए गुमानी नदी में उतरी थीं और गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने से उनकी मौत हो गई।
मृतक लड़कियों की पहचान मंतसा परवीन (10), सीमा खातून (11) और सिमन खातून (15) के रूप में की गई है। तीनों लड़कियां एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गांव आई थीं। ग्रामीणों की मदद से शवों को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।