इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बोकारो - जिले के माराफारी थाना क्षेत्र के बांसगोड़ा में बुधवार को जमीन विवाद में कुछ लोगों ने अमीषा परवीन नाम की महिला को जिंदा जला दिया था. बोकारो जेनरल अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. इधर महिला की मौत की सूचना के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल है. स्थिति को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है.
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें घर के बाहर कुछ लोग महिला को केरोसिन छिड़ककर जलाते नजर आ रहे हैं. महिला के पूरे शरीर में आग की तेज लपटे उठती दिख रही है. वहीं महिला का बेटा अपनी मां को बचाने की कोशिश करता नजर रहा है. इस घटना में महिला लगभग 90 प्रतिशत जल चुकी थी. वहीं मां को बचाने में बेटा मुजाब अली का हाथ जला था. घर तोड़ने का विरोध किया तो केरोसिन छिड़ककर आग लगा दी.
जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर लगभग 20 की संख्या में महिला एवं पुरुषों की टोली बांसगोड़ा पहुंची और गंदी-गंदी गालियां देते हुए अमीषा परवीन को घर से बाहर निकलने की बात कहने लगे. उस वक्त अमीषा घर पर नहीं थी. घर से जब अमीषा का बेटा निकला तो सभी ने घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी. इसके बाद बेटे ने मां को फोन कर घर बुलाया. अमीषा वहां पहुंची और घर तोड़ने का विरोध किया. इस पर गुस्साए लोगों ने अमीषा पर केरोसिन छिड़ककर आग लगा दी. आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से महिला को सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां बर्न यूनिट नहीं रहने के कारण बाद में बोकारो जेनरल अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी.
जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे आरोपी
पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. एसपी ने कहा है कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. सभी आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्तार में होंगे. उन्होंने बताया है कि महिला के बयान के आधार पर चार लोगों पर मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. बताया कि यह पारिवारिक व जमीन विवाद का मामला है, जिसके आधार पर छानबीन कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.