भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में अरगोड़ा थाना पहुँच कर इरफान अंसारी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
Jharkhand News In Hindi: रांची, भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में अरगोड़ा थाना पहुँच कर इरफान अंसारी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
सुधीर श्रीवास्तव ने बताया इरफान अंसारी ने अपने एक्स पर पोस्ट किया था की "नकली राम भक्तों ने मेरे असली राम को जेल में बंद कर दिया है। मेरी भाभी सीता माँ दुर्गा की अवतार @bjp jhark को जला कर भस्म कर देगी। साथ मे उनका हनुमान कदम से कदम मिलाकर रावण की लंका को जला कर राख कर दूंगा। लोगो से अपील किया की सीता मां के एक एक आंसू का बदला लें और राम जी को सही सलामत वापस।"
इस प्रकार के बयान से आहत होकर भाजपा कार्यकर्ता महावीर सिंह ने इरफान अंसारी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। महावीर सिंह ने अपने आवेदन मे लिखा है की इस बयान से वे आहत हैं और भारत देश के सनातन धर्म को मानने वालों को घोर आघात पहुंचा है।
प्रतिनिधिमंडल मे सुधीर श्रीवास्तव, अधिवक्ता रविंद्र साहू, सुबोध कांत, शामिल थे।
(For more news apart from BJP filed a case against Irfan Ansari, Jharkhand news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)