इस मशीन का उद्घाटन आर.सी. एम.पी के ब्रांच मैनेजर राकेश कुमार सिन्हा एवं स्कूल की प्रधानाध्यापिका विनीता मुर्मू द्वारा किया गया।
गोड्डा : महागामा आज दिनांक 22 फ़रवरी बुधवार को महगामा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में ई.सी.एल राजमहल के अधिकारियों द्वारा नेतरहाट स्कूल के नोवा जीएसआर एवं एस.बी.आई के सीएसआर फण्ड के सौजन्य से प्रदत सेनिटरी पैड वेंडिंग मशीन एवं इंसिनीरेटर को लगाया गया। इस मशीन का उद्घाटन आर.सी. एम.पी के ब्रांच मैनेजर राकेश कुमार सिन्हा एवं स्कूल की प्रधानाध्यापिका विनीता मुर्मू द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में ई.सी.एल से विशाल सिंह, अभिनव बादल सोरेन, नरेन्द्र कुमार, रंजीत कुमार एवं स्कूल की अध्यापिका श्रीमती सुनीता कुमारी, श्रीमती रीता हेम्ब्रम एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में बताया गया कि नोवा जीएसआर संगठन के माध्यम से गोड्डा जिला में यह पहला मशीन लगाया जा रहा है। दूसरा मशीन 24 फ़रवरी को बोआरीजोर ब्लॉक के अंतर्गत पड़ने वाले स्कूल में लगाया जाएगा।
इस संगठन के माध्यम से बिहार-झारखंड के विभिन्न ज़िलों में अब तक ऐसे 200 से ज्यादा मशीन लगाए जा चुके हैं। धीरे-धीरे गोड्डा जिला में ऐसे और भी मशीन लगाए जायेंगे ताकि हर स्कूल में सेनिटरी पैड उपलब्ध कराया जा सके। अंत मे धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की गई।