भाजपा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाजपा पर हिंदू, मुस्लिम करने के बयान पर की कड़ी आपत्ति
Ranchi News In Hindi: भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा भाजपा पर हिंदू, मुस्लिम करने के बयान पर कड़ी आपत्ति किया। प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि हेमंत 1,2 और 3 में तुष्टिकरण का नंगा नाच हुआ। सरकार ने पांच वर्ष जमकर मुस्लिम तुष्टिकरण का नंगा नाच किया। बहुसंख्यकों की भावना को चोट पहुंचाया।
प्रतुल ने कहा इसी सरकार ने सर्वप्रथम हिंदू फल दुकान लिखने पर जमशेदपुर में एक व्यक्ति को जेल भेज दिया था। इसी सरकार के कार्यकाल में एक आईएएस अधिकारी ने कांग्रेस के विधायक को नसीहत देते हुए कहा था कि मैं भी मुसलमान हूं और आप भी मुसलमान की वोट से जीतते हैं,इसलिए थोड़ा तमीज में रहे। प्रतुल ने कहा इसी सरकार ने तुष्टीकरण के तहत दुर्गा मां की प्रतिमाओं का साइज को सीमित कर दिया था और छठ पर्व को घाट में मनाने पर पाबंदी लगा दी थी।
प्रतुल ने कहा हेमंत सोरेन जी कैसे भूल सकते हैं कि उनकी सरकार के कार्यकाल में ही सामान्य सरकारी विद्यालयों को जबरन उर्दू विद्यालय बना दिया गया। छुट्टी का दिन भी रविवार से बदलकर शुक्रवार बिना सरकार की अनुमति के कर दिया गया। यह तो वही सरकार है जो प्रतियोगी परीक्षाओं से हिंदी को मुख्य विषय से हटकर उर्दू को शुमार करती है।
प्रतुल ने कहा इसी सरकार के कार्यकाल में एक धर्म विशेष के उपद्रावियों ने मेन रोड को दिन भर होस्टेज बनाकर रखा था।प्रतुल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी को भाजपा पर आरोप लगाने के पहले अपने सरकार के रिकॉर्ड को भी एक बार चेक कर लेना चाहिए। जितना तुष्टिकरण वोट बैंक की राजनीति के लिए हेमंत सरकार ने किया,उतना किसी दूसरी सरकार ने कभी नहीं किया।
(For More News Apart from Hemant One, Two and Three threw Jharkhand into the fire News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman)