भाजपा ने सीता सोरेन को दुमका सीट से उम्मीदवार घोषित किया है.
Jharkhand Politics News: बिहार-झारखंड की राजनीति में पांच दशक से भी अधिक समय से अपना राज कायम रखने वाले शिबू सोरेन के परिवार इस बार चुनावी मैदान में आमने सामने खड़े होंगे. बीते दिनों शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन ने अपने परिवार के वर्चस्व वाली पार्टी झामुमो से अपना रास्ता अगल कर लिया और भाजपा में शामिल हो गई। उन्होंने पार्टी और अपने परिवार पर खुद को किनारा करने का आरोप लगाया.
भाजपा ने सीता सोरेन को दुमका सीट से उम्मीदवार घोषित किया है. बता दें कि दुमका पर 1980 के बाद एक-दो चुनावों को छोड़कर झारखंड मुक्ति मोर्चा ( झामुमो) का ही कब्जा रहा है. झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन यहां राज करते रहे हैं, हालांकि 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के सुनील सोरेन ने शिबू सोरेन को हराया था. वहीं इस बार बीजेपी ने बड़ा दाव खेलते हुए सीता सोरेन को उनके ही परिवार के खिलाफ दुमका सीट से उम्मीदवार बनाया है.
वहीं दूसरी और झामुमो हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को भाजपा व केंद्र सरकार का षड्यंत्र बताकर सहानुभूति लहर पैदा करने की कोशिश में है. ऐसे में चर्चा है कि झामुमो हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन को भी प्रत्याशी बना सकती है, पर उन्हें गांडेय विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार बनाने की अधिक संभावना बताई जा रही है।
यहां यह बात तो साफ है कि दुमका सीट से हेमंत या उनकी पत्नी कल्पना मे से जो भी खड़ा होगा उन्हें अपने परिवार और बड़ी भाभी सीता सोरेन से मुकाबला करना होगा.
बता दें कि भाजपा ने सीता सोरेन को प्रत्याशी के साथ-साथ अपने पार्टी का स्टार प्रचारक भी बनाया है. तो वहीं झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन होनेवाली है. ऐसे में यह तो तय है कि चुनावी प्रचार और मैदान देवर-भाभी और देवरानी-जेठानी के बीच टक्कर का मुकाबला देखने को मिलेगा. तो देखना होगा कि परिवार की इस लड़ाई में किसकी जीत होती है और किसकी हार.
(For more news apart from Jharkhan lok sabha election news in hindi Soren family face to face in Dumka
, stay tuned to Rozana Spokesman)