। छात्रों को संबोधित करते हुए नीरू शांति भगत ने कहा कि आप सभी छात्र देश और झारखंड राज्य के भविष्य हैं।
रांची: लोहरदगा जिला आजसू कार्यालय में अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश अध्यक्ष गौतम सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन रांची विश्वविद्यालय प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने की। इस अवसर पर विशेष रूप से झारखंड आंदोलनकारी पूर्व विधायक स्वर्गीय कमल किशोर भगत की धर्मपत्नी सह लोहरदगा विधानसभा प्रभारी नीरू शांति भगत केंद्रीय सचिव अरविंद यादव जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी रामचंद्र गिरि जिला उपाध्यक्ष अवधेश पाठक अखिल झारखंड छात्र संगठन के केंद्रीय मीडिया प्रभारी परवाज खान लोहरदगा जिला प्रभारी मनीष कुमार सहदेव हेमंती देवी शशि साहू विजय कुमार आदि के साथ भारी संख्या में लोहरदगा जिला के छात्र उपस्थित हुए। छात्रों को संबोधित करते हुए नीरू शांति भगत ने कहा कि आप सभी छात्र देश और झारखंड राज्य के भविष्य हैं।
आप सभी झारखंड राज्य के नवनिर्माण में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। अरविंद यादव ने कहा कि आजसू के गठन के मूल में छात्र ही रहे हैं। आगे चलकर आजसू छात्र यूनियन से परिवर्तित होकर राजनीतिक दल के रूप में अस्तित्व में आया। रामचंद्र गिरि ने कहा कि जब-जब छात्र नई सोच, उत्साह और एक निश्चित लक्ष्य लेकर संगठित हुए हैं तब तब देश एवं राज्य में एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिला है जिसका सबसे बड़ा उदाहरण जेपी आंदोलन है। जेपी आंदोलन मुख्य रूप से छात्रों का ही आंदोलन था । गौतम सिंह ने कहा कि आप सभी छात्रों को आज विशेष जिम्मेवारी सौंपी जा रही है आप पूरी निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेवारी का पालन करें निश्चित रूप से झारखंड की दिशा और दशा में परिवर्तन दिखाई देगा ।
अरबाज खान ने कहा कि झारखंड के गठन में अखिल झारखंड छात्र संघ द्वारा की गई आंदोलन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है । बैठक के अंत में लोहरदगा जिला छात्र संघ का गठन किया गया और प्रखंड प्रभारी नियुक्त किए गए। राजन मेहता को जिला संयोजक तथा आयूष कुमार महतो को जिला अध्यक्ष, आशीष कुमार साहु को कार्यकारी अध्यक्ष और आकाश मेहता को जिला सचिव बनाया गया जबकि उपाध्यक्ष के रूप में आलोक कुमार, विकी मेहता, मनीष कुमार प्रेम सिंह विवेक सिसोदियाऔर खुशी कुमारी का चयन किया गया।
इसी प्रकार सोनू कुमार राज को मीडिया प्रभारी एवं दिव्या कुमारी और आशीष कुमार को बलदेव साहू महाविद्यालय का छात्र प्रमुख की जिम्मेवारी दी गई । सेन्हा प्रखंड प्रखंड के लिए अंकित महतो आकाश महतो भंडरा के लिए रोहित कुमार किस्को प्रखंड के लिए सोनू राज और आशीष कुमार साहू तथा कुडू प्रखंड के लिए शिवम राम को प्रखंड प्रभारी बनाया गया।