भूकंप मंगलवार सुबह करीब 3:22 बजे आया.
Earthquake In Jharkhand: झारखंड में मंगलवार तड़के 3.7 तीव्रता के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।रांची मौसम विज्ञान केन्द्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि भूकंप के झटके सुबह तीन बजकर 22 मिनट पर महसूस किए गए और इसका केन्द्र दुमका जिले से 24 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई पर था। उन्होंने कहा, ‘‘ये हल्के झटके थे। मुझे नहीं लगता कि इस भूकंप से जानमाल को नुकसान हुआ होगा।’’
मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप मंगलवार सुबह करीब 3:22 बजे आया. लोगों ने थोड़े बहुत झटके महसूस किए. भूकंप की तीव्रता 3.7 थी.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले दिल्ली और एनसीआर इलाकों में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए थे. यह झटका काफी तेज था और और अपन ेघरों से बाहर आ गए थे. हालाकि भूकंप से जानमाल को नुकसान हुआ था.