
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने थाना घरिंडा में FIR नंबर 72 के तहत मामला दर्ज किया है।
Punjab News In Hindi: अमृतसर के ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सोमवार रात एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। ये नागरिक पाकिस्तान से भारतीय सीमा लांघ कंटीली तारों के पास पहुंच गया था। इसके बाद इसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मोहम्मद हमजा पुत्र आबिद हुसैन, निवासी गांव मोजा सरदारगढ़ जिला रहीम यार खान पाकिस्तान के रूप में हुई है। मोहम्मद को रात अमृतसर की भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बनी बॉर्डर आउट पोस्ट (BOP) भरोपाल के पास से हिरासत में लिया।"
"गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने थाना घरिंडा में FIR नंबर 72 के तहत मामला दर्ज किया है। यह मामला विदेशी अधिनियम की धारा 14 और भारतीय पासपोर्ट अधिनियम की धारा 3/34/20 के तहत दर्ज किया गया है।
BSF के सहायक कमांडेंट दिलसुख सैनी के बयान पर यह केस दर्ज किया गया है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि पाकिस्तानी नागरिक भारतीय सीमा में कैसे और किस मकसद से घुसा। आरोपी से पूछताछ जारी है, और उसके भारत आने के उद्देश्य की गहराई से जांच की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां इस घटना को गंभीरता से लेते हुए हर एंगल से जांच कर रही हैं।" एजंसी
(For Ore News Apart From Pakistani entered Indian territory from Attari border News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)