सोशल मीडिया पर इस बिल की कॉपी वायरल हो रही है
Punjab Property News In Hindi: 2 सितंबर से पंजाब विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। ऐसे में ये सत्र बेहद खास माना जा रहा है। वहीं सत्र के दौरान पंजाब सरकार की ओर से संपत्ति को लेकर बिल पेश किया जा रहा है। पंजाब सरकार की ओर से 500 गज के प्लॉट पर एनओसी की शर्त खत्म करने के लिए बिल पेश किया जा सकता है।
वहीं सोशल मीडिया पर इस बिल की कॉपी वायरल हो रही है, जिसमें अनाधिकृत कॉलोनियों को फैलने से रोकने के लिए एनओसी की शर्त खत्म करने की तैयारी की जा सकती है।
पंजाब सरकार बिल में संशोधन कर एनओसी की शर्त खत्म कर देगी
अगर यह बिल पास हो गया तो 500 गज तक के प्लॉट खरीदने वालों को बड़ी राहत मिलेगी। बिल पास होने से 500 गज तक के प्लॉट खरीदने वालों को एनओसी के लिए सरकारी दफ्तरोंके चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
(For more news apart from Big News For Punjab Property Buyers news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)