Punjab Dancer Case news: डांसर युवती मामले में पुलिस हुई सख्त, मामला दर्ज, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

खबरे |

खबरे |

Punjab Dancer Case news: डांसर युवती मामले में पुलिस हुई सख्त, मामला दर्ज, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

By : DISHANT

Published : Apr 2, 2024, 2:01 pm IST
Updated : Apr 2, 2024, 2:01 pm IST
SHARE ARTICLE
Punjab samrala marriage palace video case update Dancer Model simar sandhu
Punjab samrala marriage palace video case update Dancer Model simar sandhu

मामले में जगरूप सिंह और तीन साथियों पर धारा 294,506,509 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है

Punjab Dancer Case news in hindi: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही महिला डांसर की वीडियो मामले में अब पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं मामले में शिकायत मिलने के बाद इस मामले में कार्रवाई तेज हो गई है। वहीं पुलिस दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह छापेमारी भी कर रही है।

बता दे कि ये मामला पंजाब के लुधियाना में समराला के एक मैरिज पैलेस का है। जिसके एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें स्टेज पर डांस कर रही एक लड़की का वहां डांस कर रहे लड़को से  किसी बात पर झगड़ा हो जाता है, जिसमें वह गालियां दे रही है. जिसका वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो गया।

इस विवाद के बाद लड़की ने अपने घर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उसने पत्रकारों से कहा कि मेरा नाम सिमर संधू है। स्टेज पर परफॉर्म करते वक्त हमें नियमित रूप से इन चीजों का सामना करना पड़ता है, लेकिन इस वीडियो में जो हुआ उसने वाकई मेरे दिल को ठेस पहुंची।'

मंच के नीचे खड़े एक आदमी ने मुझसे नीचे आकर हमारे साथ डांस करने के लिए कहा और मैंने नीचे आने से इनकार कर दिया। तो उस आदमी ने मुझसे स्टेज छोड़ने के लिए कहा और मैं एक बार स्टेज से चली गई और फिर दूसरी बार मुझसे कहा गया कि वे सभी आपको स्टेज पर डांस करने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं और मैं स्टेज पर आ गई।

फिर उस आदमी ने मुझे नीचे फ्लोर पर आने के लिए कहा और मैंने कहा कि मुझे सिर्फ स्टेज पर डांस करने के लिए कहा गया है। मैं इस आदमी से बात कर रही था तभी एक और आदमी आया और मुझ पर गिलास फेंक दिया। जिससे मैं बच गई और उसके बाद उन्होंने मुझे बांहों से पकड़ लिया और गाली-गलौज करने लगे।

उसने आगे कहा कि, मैं भी उनको कोसने लगी मैं कहना चाहता हूं कि स्टेज पर परफॉर्म करने वाली लड़कियों के लिए कोई सुरक्षा नहीं है। यहां तक कि हमारे साथी लोग भी हमारा समर्थन नहीं करते। मुझे डांस करना पसंद है और यही मेरा काम है।' इसके बाद मैंने समराला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी।'

वहीं इस मामले में वीडियो वायरल होने के बाद डी.एस.पी समराला तरलोचन सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जगरूप सिंह के अलावा तीन अज्ञात लोगों समेत चार लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294,506,509 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

डीएसपी ने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद एस.एस.पी खन्ना ने आदेश दिया, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई की गई है, जिसके तहत जगरूप सिंह और तीन साथियों पर धारा 294,506,509 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बता दें कि जगरूप सिंह खुद एक पुलिसकर्मी है जो लुधियाना में ड्यूटी पर तैनात है और तीन अज्ञात व्यक्तियों की भी जल्द ही पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ऐसे में देखना होगा की इस मामले में पुलिस आगे क्या कुछ कार्रवाई करती हैं।

 (For more news apart from Punjab samrala marriage palace video case update Dancer Model simar sandhu news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)

Tags: punjab news

SHARE ARTICLE
Advertisement

 

ਭਾਰਤ ਦੇ 60 ਕਰੋੜ Kisana ਲਈ ਨਵਾਂ ਫੁਰਮਾਨ, ਨੀਤੀ ਅਯੋਗ ਕਿਉਂ ਕੱਢਣਾ ਚਾਹੁੰਦੀ ਹੈ Kisana ਨੂੰ ਖੇਤੀ ਤੋਂ ਬਾਹਰ?

20 Dec 2024 5:46 PM

ਜੇ ਮੋਰਚਾ ਹਾਰ ਗਏ ਤਾਂ ਮੁੜ ਕੇ ਕਿਸੇ ਨੇ ਮੋਰਚਾ ਲਗਾਉਣ ਨਹੀ- Khanauri border ਤੋ ਗਰਜਿਆ Lakha Sidhana | Appeal

19 Dec 2024 5:31 PM

जगजीत सिंह दल्लेवाल की हालत बेहद गंभीर, मंच बंद

19 Dec 2024 5:30 PM

जगजीत सिंह डल्लेवाल के पक्ष में खनौरी बॉर्डर पहुंचे मूसेवाला के पिता

19 Dec 2024 5:28 PM

ਧਾਮੀ 'ਤੇ ਕੀ ਹੋਵੇਗਾ ਸਖ਼ਤ ਐਕਸ਼ਨ, ਬੀਬੀ ਦੀ ਕਾਰਵਾਈ ਦੀ ਮੰਗ ਤੋਂ ਬਾਅਦ Raj Lali Gill ਦਾ Exclusive Interview

18 Dec 2024 5:42 PM

18 ਸਾਲ ਪੁਰਾਣੇ ਘਰੇਲੂ ਝਗੜੇ ਬਾਰੇ Jathedar ਦੇ ਵੱਡੇ ਖ਼ੁਲਾਸੇ - Bathinda Jathedar Harpreet Singh|Viral Video

18 Dec 2024 5:39 PM