अंगुराल ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है।
Sheetal Angural News: चुनाव नतीजों से पहले पंजाब की राजनीति में बड़ा धमाका हुआ है. जालंधर पश्चिम से आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक शीतल अंगुराल (अब बीजेपी में) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन आज उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव खत्म होते ही अंगुराल ने बीजेपी से दूरी बना ली है. बता दें कि अंगुराल ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है।
अंगुराल ने पत्र में कहा है कि अगर अब तक उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया होता तो पश्चिमी निर्वाचन क्षेत्र में दोबारा चुनाव होता, जिससे सरकार का चुनाव खर्च बढ़ जाता. इस वजह से वह अपना इस्तीफा वापस ले रहे हैं. आपको बता दें कि 3 जून को विधानसभा स्पीकर ने अंगुराल को सुबह 11 बजे बुलाया था, लेकिन उससे पहले ही अंगुराल ने खुद ही अपना इस्तीफा वापस ले लिया. हालांकि, विधायक अंगुराल की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। अंगुराल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से मोदी के परिवार को हटा दिया है।
ये भी पढ़ें : Somnath Bharti News: 'आप' प्रत्याशी सोमनाथ भारती का बड़ा बयान- 'अगर मोदी तीसरी बार PM बने तो गंजा हो जाऊंगा'
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले विधायक अंगुराल बीजेपी में शामिल हो गए थे और अगले ही दिन उन्होंने विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवा को अपना इस्तीफा भेज दिया था. अंगुराल आप के पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू (अब भाजपा में) के साथ दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे और भाजपा में शामिल हुए थे।
(For more news apart from AAP candidate Somnath Bharti's big statement - 'If Modi becomes PM for the third time, I will shavemy head', stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)