जानकारी के मुताबिक एक मालगाड़ी का इंजन पलट गया और एक यात्री ट्रेन भी इसकी चपेट में आ गई।
Punjab Train Accident News In Hindi: पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में आज सुबह करीब 4 बजे ट्रेन हादसा हो गया है। यहां 2 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। जानकारी के मुताबिक एक मालगाड़ी का इंजन पलट गया और एक यात्री ट्रेन भी इसकी चपेट में आ गई। वहीं इस हादसे में 2 पायलट घायल हो गए जिन्हें राजिंदरा अस्पताल पटियाला रेफर किया गया।
जानकारी के मुताबिक, हादसा मालगाड़ी के लिए बने डीएफसीसी ट्रैक के न्यू सरहिंद स्टेशन के पास हुआ। यहां कोयले से लदी 2 वैगन पहले से खड़ी थीं। आज सुबह एक मालगाड़ी का इंजन दूसरे से टकरा गया। इसके बाद इंजन पलट गया और अंबाला से जम्मू तवी जा रही सवारी गाड़ी में फंस गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मालगाड़ी की बोगियां भी एक-दूसरे से टकरा गईं। हालांकि, यात्री वाहन में सवार किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है।
इंजन से सवारी गाड़ी टकराते ही उसमें सवार सैकड़ों यात्रियों में चीख पुकार मच गई। फतेहगढ़ साहिब सिविल अस्पताल के डॉक्टर ने कहा कि ट्रेन हादसे के बाद दो लोको पायलटों को यहां लाया गया था। उनकी पहचान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी विकास कुमार और हिमांशु कुमार के रूप में हुई है। विकास के सिर में और हिमांशु की पीठ में चोट लगी है। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पटियाला रेफर कर दिया गया।
Mohali Fire News: मोहाली फेज-10 के एक शोरूम में लगी भयानक आग
उधर, सरहिंद थाना प्रभारी रतनलाल ने बताया कि सवारी गाड़ी अंबाला की ओर जा रही थी। हादसा उस वक्त हुआ जब वह सरहिंद स्टेशन पर खड़ी थीं। अब ये हादसा कैसे हुआ ये जांच का विषय है। उधर, अंबाला से लुधियाना अप लाइन पूरी तरह से ठप हो गई है। अंबाला डिविजन के डीआरएम समेत रेलवे, जीआरपी और आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
(For more news apart from Train accident in Punjab, two injured news news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)