अकाली विधायक मनप्रीत अयाली ने सत्र बढ़ाने का मुद्दा उठाया.
Punjab vidhan Sabha Session News: पंजाब विधानसभा का 3 दिवसीय मानसून सत्र शुरू हो गया है. इस दौरान सबसे पहले दिवंगत व्यक्तियों को श्रद्धांजलि दी गई. उनकी याद में 2 मिनट का मौन रखा गया. इन हस्तियों में पद्मश्री प्रसिद्ध कवि सुरजीत पातर समेत कई पूर्व विधायकों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम शामिल हैं। जिनका हाल ही में निधन हो गया था.
नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि मैंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. विधानसभा में कैमरे को लेकर अभी तक कोई नियम नहीं है. 9 अगस्त को मुख्य न्यायाधीश की ओर से आपको एक मांग पत्र भेजा गया था. उन्होंने कहा कि इस सत्र में सभी को समान अवसर दिया जाना चाहिए.
अकाली विधायक मनप्रीत अयाली ने सत्र बढ़ाने का मुद्दा उठाया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी के भारत मैटर्स प्रोजेक्ट के लिए जो जमीन अधिग्रहित की जा रही है, उस जमीन का वाजिब दाम नहीं मिल रहा है. पंजाब में जमीन की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये से कम नहीं है. किसानों को उनकी जमीन का पूरा मूल्य मिलना चाहिए। पंजाब सरकार को किसानों के मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने पुराने नाले का मुद्दा भी उठाया. स्पीकर ने कहा कि इस मामले में एक कमेटी बनायी गयी है. समिति लगातार काम कर रही है.
-मुख्यमंत्री भगवंत मान बोले
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पुराने नाले के काले पानी को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार के समक्ष मुद्दा उठाया है। इस काले पानी के कारण फाजिल्का के कई गांव बीमारियों से जूझ रहे हैं। ये गांव पहले जलालाबाद में थे, उस समय सुखबीर सिंह बादल यहां के विधायक थे, लेकिन यहां के लोग खतरनाक बीमारियों से पीड़ित हैं, अब पंजाब सरकार बोर करवा रही है।