कपूरथला सेंट्रल जेल के अधीक्षक आईएस धालीवाल ने कहा कि 50 वर्षीय गुरचरन सिंह ने गुरूवार रात अपने बैरक के शौचालय में कपड़े का फंदा बनाकर फांसी लगा ली।
कपूरथला : एक विचाराधीन कैदी ने यहां केंद्रीय कारागार में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कपूरथला सेंट्रल जेल के अधीक्षक आईएस धालीवाल ने कहा कि 50 वर्षीय गुरचरन सिंह ने बृहस्पतिवार रात अपने बैरक के शौचालय में कपड़े का फंदा बनाकर फांसी लगा ली।
धालीवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जालंधर के गांव बुसोवाल निवासी सिंह पर स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा चल रहा था और उसे एक फरवरी को जेल लाया गया था। उन्होंने कहा कि उसके शव को पोस्टमार्टम के लिये स्थानीय सरकारी अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।