बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों को मायूस कर दिया है।
Bathinda Hailstorm news in hindi: मार्च महीने की शुरुआत में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों को मायूस कर दिया है। शनिवार दोपहर को पंजाब के कई जिलों में हुई बारिश के बाद कई किसानों को भारी नुकसान हुआ हैं। बता दें कि इस दौरान पंजाब के जिला बठिंडा और आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि देखने को मिली।
वहीं भारी ओलावृष्टि के बाद जिले के गोनियाना, भगता और बल्लुआना ब्लॉक में फसलों को खासा नुकसान हुआ है। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान हुई ओलावृष्टि के कारण एक कारखाने की छत तक ढह गई। वहीं इस दौरान कई वाहनों के विंडस्क्रीन भी क्षतिग्रस्त हो गए। इतना ही नहीं कई लोगों को इससे भारी नुकसान हुआ।
वहीं जानकारी के मुताबिक जिला बठिंडा के 10 से अधिक गांव ओलावृष्टि से प्रभावित हुए, ओलावृष्टि इतनी तेज थी कि खेत और सड़कें सफेद हो गईं और गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ। घरों की छतों पर लगी कई प्लास्टिक की पानी की टंकियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण गेहूं, सरसों, चना, हरा चारा और सब्जियों की फसल को नुकसान हुआ है। विरक कला, बल्लुआने चुघे कलां, करमगढ़ और सरदारगढ़ गाँव में भी इस दौरान कई फसलें प्रभावित हुई। वहीं इसको लेकर किसानों ने क्षेत्र में फसलों के नुकसान को देखते हुए विशेष गिरदावरी की मांग की है।
(For more news apart from Bathinda Hailstorm, Farmers disappointed due to weather News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)