अमृतसर में करीब 35 करोड़ रुपए की हेरोइन मिली है। जिसे पाकिस्तानी तस्करों ने भेजा था।
अमृतसर: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक बार फिर पंजाब से सटे भारत-पाकिस्तान सीमा पर हेरोइन की तस्करी को नाकाम कर दिया है. अमृतसर में करीब 35 करोड़ रुपए की हेरोइन मिली है। जिसे पाकिस्तानी तस्करों ने भेजा था।
बीएसएफ के मुताबिक, जवान दो-तीन जून की दरमियानी रात सीमा पर गश्त कर रहे थे. तभी उन्होंने राय गांव के पास ड्रोन की आवाज सुनी। जवानों ने ड्रोन की आवाजाही पर नजर रखना शुरू कर दिया। इसी दौरान ड्रोन से कुछ फेंका हुआ महसूस हुआ। जवानों ने इसकी सूचना सीनियर को दी और इलाके को सील कर तलाशी अभियान शुरू किया. तभी उन्हें खेतों में पीले रंग का एक बड़ा पैकेट मिला।
जवानों ने पैकेट खोला तो उसमें 5 पैकेट मिले, जिसमें हेरोइन थी। इसका वजन 5.5 किलो था। जिसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। जब्त हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय कीमत 38 करोड़ रुपए बताई जा रही है।