पुलिस ने 12 गज की जमीन पर लगाए गए अफीम की खेती को नष्ट कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
Punjab news: मोहाली पुलिस ने वीरवार को अफीम की खेती मामले में बड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि इस मामले में पुलिस ने 12 गज की जमीन पर लगाए गए अफीम की खेती को नष्ट कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक पंजाब के मोहाली जिले में पुलिस ने अवैध अफीम की खेती में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर खेत से 447 पोस्ता के पौधे भी जब्त कर लिए है। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम की धारा 18, 61 और 85 के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने मामले में जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।
गौर हो कि प्रदेश में पंजाब सरकार की तरफ से अफीम की खेती पर बैन लगाया गया है। इस दौरान जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली की शहर के बीचों बीच एक फॉर्म हाउस में अफीम की खेती की जा रही है। उसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं।
इस दौरान मिली जानकारी के मुताबिक 3 एकड़ जमीन पर अफीम की खेती की गई थी। वहीं आरोपी का नाम हरविंदर बताया जा रहा है। जिसको गिरफ्तार करने का बाद पुलिस ने मामले में जांच कार्रवाई तेज कर दी है। ऐसे में मामले में जांच के बाद पुलिस ने आगे सख्त कार्रवाई की बात कही है।
(For more news apart from Punjab Police action on opium cultivation news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)