यह फैसला आज पंजाब कैबिनेट की बैठक में लिया गया.
Punjab Petrol-Diesel Price Hike: पंजाब में आम आदमी को महंगाई का झटका लगा है. पंजाब में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं. पेट्रोल और डीजल पर लगने वाला वैट बढ़ा दिया गया है, जिससे पेट्रोल 61 पैसे और डीजल 92 पैसे महंगा हो गया है. यह फैसला आज पंजाब कैबिनेट की बैठक में लिया गया.
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि इससे सरकार को पेट्रोल से 150 करोड़ रुपये और डीजल से 392 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होगी. लोगों पर महंगाई का बोझ डालने के सवाल पर चीमा ने कहा कि इससे आने वाला पैसा पंजाब के विकास पर खर्च किया जाएगा.
इसके साथ ही वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पूरे पंजाब में 300 यूनिट मुफ्त बिजली योजना जारी रहेगी. इसके साथ ही 7 किलोवाट पर 3 रुपये प्रति यूनिट बिजली दर बढ़ा दी गई है.
(For more news apart from Punjab Petrol-Diesel Price Hike today news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)