बता दें कि केंद्र सरकार ने 2023-24 के लिए सुरक्षा घटक के तहत 15,327 प्रारंभिक और 3570 माध्यमिक विद्यालयों को 377.94 लाख रुपये का अनुदान जारी किया है।
20 thousand CCTV cameras will be installed in 18,897 government schools of Punjab News In Hindi: अब पंजाब के 23 जिलों के सरकारी स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा सीसीटीवी कैमरों के साथ होगी। इसके लिए 29 फरवरी तक राज्य के 18,897 सरकारी स्कूलों में 20 हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। कैमरे लगने से स्कूल के बाहर शरारती तत्वों पर नजर रहेगी। इसके अलावा स्टाफ की उपस्थिति पर भी नजर रखी जाएगी।
ये भी पढ़ें : Punjab Weather Update: पंजाब में भीषण ठंड का कहर जारी! कोहरे और शीतलहर को लेकर अलर्ट
To get all the latest updates, join us on Whatsapp Broadcast Channel.
बता दें कि केंद्र सरकार ने 2023-24 के लिए सुरक्षा घटक के तहत 15,327 प्रारंभिक और 3570 माध्यमिक विद्यालयों को 377.94 लाख रुपये का अनुदान जारी किया है। 4 महीने के सर्वे के बाद जगह तय की गई है. इससे पहले भी कई जिलों के ज्यादातर स्कूलों में कैमरे लगाए जा चुके हैं, लेकिन ये कैमरे हाईटेक हैं. उधर, डीजीएसई कम एसपीडी पंजाब विनय बुबलानी का कहना है कि इनमें एलीमेंट्री और सेकेंडरी स्कूल शामिल हैं।
(For more news apart from20 thousand CCTV cameras will be installed in 18,897 government schools of Punjab News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)