हादसे में लुधियाना ईस्ट के एसीपी संदीप सिंह और उनके गनमैन परमजोत सिंह की मौत हो गई.
Punjab News: समराला के पास देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में एसीपी और उनके गनमैन की मौत हो गई. इस हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक, यह दर्दनाक हादसा रात 1 बजे समराला के पास दयालपुरा गांव के पास फ्लाईओवर पर हुआ।
इसमें लुधियाना ईस्ट के एसीपी संदीप सिंह और उनके गनमैन परमजोत सिंह की मौत हो गई. वहीं, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे लुधियाना के डीएमसी अस्पताल रेफर किया गया है.
To get all the latest updates, join us on Whatsapp Broadcast Channel.
Lok Sabha Elections: CM मान आज मोगा से करेंगे वालंटियर मीटिंगों की शुरुआत; जीत के लिए भरेंगे जोश
बताया जा रहा है कि लुधियाना ईस्ट के एसीपी संदीप सिंह अपने गनमैन और ड्राइवर के साथ फॉर्च्यूनर गाड़ी में चंडीगढ़ से आ रहे थे. तभी समराला के पास दयालपुरा गांव के पास फ्लाईओवर पर ओवरटेक कर रही स्कॉर्पियो गाड़ी से से उनकी भयानक टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि फॉर्च्यूनर में मौके पर ही आग लग गई और कुछ ही मिनटों में गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई।
(For more news apart from Death of ACP and Gunman in an accident news in hindi Samrala punjab news, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)