सचिन थापन पर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप है.
चंडीगढ़: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नामजद सचिन थापन को पुलिस ने रिमांड खत्म होने के बाद शुक्रवार को मानसा कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने रिमांड 5 दिन के लिए बढ़ा दी है. अब पुलिस उसे 10 अक्टूबर को दोबारा कोर्ट में पेश करेगी. इससे पहले उनका इलाज शिमला अस्पताल में हुआ था.
सचिन थापन पर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप है. मूसेवाला की हत्या के बाद वह विदेश भागने में सफल रहा। एसआईटी उसे विदेश से गिरफ्तार कर दिल्ली लाई थी. इससे पहले सचिन दिल्ली की स्पेशल सेल के पास रिमांड पर था. हाल ही में पंजाब पुलिस सचिन को दिल्ली से मानसा लेकर आई थी.