मामले में आरोपी प्रॉपर्टी डीलर मंदीप सिंह, उपजीत उर्फ मनु और गलाडा के क्लर्क अमीच कुमार की पत्नी मीनाक्षी को गिरफ्तार किया गया है।
Punjab News: ग्रेटर लुधियाना एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गलाडा) के कार्यालय से प्रवासी भारतीयों और मृत लोगों की संपत्ति की फाइलें गायब करने और फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेचने के आरोप में दो प्रॉपर्टी डीलरों और क्लर्क की पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार अब तक वे करोड़ों रुपये की शॉप कमऑफिस (एससीओ) भू-माफिया को बेच चुके हैं.
मामले में आरोपी प्रॉपर्टी डीलर मंदीप सिंह, उपजीत उर्फ मनु और गलाडा के क्लर्क अमीच कुमार की पत्नी मीनाक्षी को गिरफ्तार किया गया है। उपजीत गलाडा के डुप्लीकेट पेपर तैयार करता था। वह उसमें गलाडा के वरिष्ठ अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर करके उसे भू-माफियाओं की मदद से लोगों को बेच देता था। गलाडा के कुछ कर्मचारी मृतक और प्रवासी भारतीयों (NRI) की संपत्ति ट्रांसफर करने में मदद करते थे. इन फाइलों को ग्लाडा कार्यालय से गायब कर इनकी डुप्लीकेट कॉपी बनाई जाती थी। इसी तरह, दुगरी चरण फेज वन और दुगरी फेज टू के बाजारों में बनी एससीओ को करोड़ों रुपये में बेचा गया.
उधर, गलाडा के इस्टेट अफसर अंकुर महेन्दु ने कहा कि फाइल बाहर कैसे पहुंची, इसकी जांच की जा रही है। किसी भी एजेंट या प्रॉपर्टी डीलर को सरकारी फाइल से छेड़छाड़ नहीं करने दी जाएगी। इसलिए एक कमेटी बनाई जा रही है और जो भी कर्मचारी गलाडा से फाइल निकालेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
(For more news apart from Punjab News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)